Crime
हरिद्वार-ऋषिकेश ट्रेन में लूटपाट करने वाले 5 बदमाश गाजियाबाद से गिरफ्तार !
हरिद्वार: हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करने वाले पांच बदमाशों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शुक्रवार सुबह ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन में चढ़कर यात्रियों से कैश और मोबाइल फोन लूटे थे।
लूट की वारदात के बाद जीआरपी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गाजियाबाद से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए पैसे और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। इसके अलावा, आरोपियों के पास से चाकू और नकली तमंचा भी बरामद हुआ है।
पकड़े गए सभी बदमाश उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं और ये पहले भी चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
#TrainRobbery, #GRPPolice, #HaridwarRishikesh, #ArrestedCriminals, #StolenPhonesandCash