Dehradun
उत्तराखंड में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक, डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर ध्वज रहेगा झुका !
देहरादून: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उत्तराखंड सरकार ने 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी कार्यालयों, संस्थाओं और शैक्षिक संस्थानों में शोक की अवधि के दौरान उपयुक्त शोक सम्मान प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं।
#Uttarakhand, #NationalMourning, #DrManmohanSingh, #FlagHalfMast, #December26toJanuary1