Dehradun
देहरादून में भूमिगत हो जाएंगी 930 किलोमीटर बिजली की लाइनें, शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर में होगा बड़ा बदलाव !
देहरादून: राजधानी देहरादून में 930 किलोमीटर बिजली की लाइनें अगले साल तक भूमिगत की जाएंगी। यह पहल एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की परियोजना के तहत की जा रही है, और उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने इसे तीन लॉट में बांटकर कार्य शुरू कर दिया है।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एडीबी योजना के तहत बिजली लाइनों को भूमिगत करने का काम तेजी से चल रहा है। इस योजना के तहत देहरादून शहर में 33 केवी की 92 किलोमीटर, 11 केवी की 230 किलोमीटर और एलटी की करीब 608 किलोमीटर लाइनों को भूमिगत किया जा रहा है।
इस पूरे काम को तीन लॉट में बांटा गया है। सभी लॉटों के क्षेत्रीय दलों ने सर्वे और संयुक्त सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। रोड कटिंग की अनुमति प्राप्त करने के बाद बिजली लाइनों को भूमिगत करने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। इस परियोजना में मुख्य मार्गों पर आपातकालीन स्थानों जैसे कोरोनेशन अस्पताल, दून अस्पताल, महंत इंदिरेश अस्पताल, आईएमए ब्लड बैंक और कैलाश अस्पताल के पास भी भूमिगत कार्य किया जाएगा।
लॉट की जानकारी:
लॉट 1: दिलाराम चौक से मसूरी डायवर्जन, सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, दर्शनलाल चौक से प्रिंस चौक और दून अस्पताल, किशननगर चौक से रमाडा होटल, अतुल माहेश्वरी चौक से फाउंटेन चौक से रिस्पना पुल, अतुल माहेश्वरी चौक से धर्मपुर से रिस्पना पुल आदि।
लॉट 2: रमाडा होटल से बल्लूपुर चौक, बल्लूपुर चौक से ट्रांसपोर्ट नगर चौक, लक्खीबाग से ग्राफिक एरा चौक, कमला पैलेस से निरंजनपुर चौक, शिमला बाईपास से सेंट ज्यूड चौक आदि।
लॉट 3: विधानसभा क्षेत्र से रिस्पना पुल से मोहकमपुर फ्लाईओवर, लाडपुर से छह नंबर पुलिया से जोगीवाला, फाउंटेन चौक से छह नंबर पुलिया से डोभाल चौक, डील से लाडपुर, मयूर विहार से आईटी पार्क, आईटी पार्क से कृषाली चौक आदि।
#UndergroundPowerLines, #DehradunSmartCity, #ADBProjectDehradun, #ElectricityLineUpgrade, #PowerInfrastructureDehradun