डोईवाला / ब्रेकिंग – डोईवाला में 22 वर्षीय मेडिकल के छात्र ने की आत्महत्या।
डोईवाला गुरुद्वारा रोड प्रेम नगर का रहने वाला था हर्ष सैनी।
यूक्रेन में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष में था अध्यनरत।
11 जुलाई को अपने घर आया था मृतक छात्र 13 अगस्त को वापस जाना था यूक्रेन।
क्षेत्र में फैली शोक की लहर।
आत्महत्या के कारणों की अभी नहीं हो पाई स्पष्ट जानकारी।
सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर शव कों भेजा पोस्टमार्टम के लिए।