Dehradun
शराब पार्टी के दौरान पिस्टल से चली गोली, एक युवक की मौत, आरोपी फरार…
देहरादून: देहरादून के कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के तेलपुर चौक पर मेहुवाला में एक युवक द्वारा दोस्तों के साथ शराब पार्टी के दौरान मजाक में पिस्टल से गोली चला दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मेहुवाला माफी निवासी अमन, जो ऑनलाइन बिजनेस के साथ अन्य काम भी करता है, ने रविवार रात अपने घर पर चार दोस्तों को आमंत्रित किया था। इनमें से एक दोस्त, 30 वर्षीय सागर, जो गांधीग्राम का निवासी और डीजे का काम करता था, भी पार्टी में शामिल था। सभी लोग घर की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे।
इस दौरान अमन ने अपनी 32 बोर की पिस्टल को टेबल पर रखा और उसकी मैगजीन निकालकर मजाकिया तरीके से पिस्टल से छेड़खानी करना शुरू कर दिया। इस बीच, अमन को यह अंदाजा नहीं था कि पिस्टल के चेंबर में राउंड मौजूद था। जैसे ही उसने ट्रिगर दबाया, बिना मैगजीन के पिस्टल से गोली चल गई और गोली सीधे सागर के सीने में लग गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और सागर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी अमन और उसके दोस्त फरार हो चुके थे। कोतवाली पटेल नगर के प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि अमन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
#DehradunShooting #AccidentalGunshot #AmanSagarIncident #PatelNagarCrime #NonIntentionalMurder