Dehradun

नशा मुक्ति के लिए उत्तराखंड में हर जिले में बनेगा केंद्र, एनकॉर्ड की बैठक में लिया फैसला !

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज़ करते हुए हर जिले में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए अलग से बजट भी आवंटित किया जाएगा। यह अहम फैसला एनकॉर्ड (एन्टी ड्रग्स एंड रिहैबिलिटेशन) की बैठक में लिया गया, जिसमें मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान निजी कॉलेजों में भी एंटी ड्रग समितियों के गठन की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया। इस बैठक में खासतौर पर देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, चमोली और चंपावत जिलों में इस साल एक भी एनकॉर्ड बैठक न होने पर पांच जिला अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

इस साल प्रदेश भर में नशे के खिलाफ 1020 मामलों की जांच की गई, जिसमें 1298 लोगों को सजा दी गई है। सरकार की यह पहल नशे की समस्या से निपटने और समाज में सुधार लाने के लिए एक बड़ी कदम है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#NashaMuktiCenters, #AntiDrugCommittees, #RadhaRaturiMeeting, #UttarakhandNarcoticsCases, #DrugRehabilitationEfforts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version