उत्तराखण्ड: पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशों के तहत ईनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसटीएफ (Special Task Force) और थाना लोहाघाट पुलिस ने एक बड़ा सफलता हासिल की है। दोनों पुलिस बलों ने संयुक्त ऑपरेशन में 25,000 रुपये के ईनामी शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 6 वर्षों से फरार था।
एसएसपी एसटीएफ की रणनीति के तहत यह गिरफ्तारी पंजाब के अमृतसर क्षेत्र से की गई है। गिरफ्तार आरोपी पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखण्ड में ठगी व धोखाधड़ी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। यह आरोपी वर्ष 2018 में लोहाघाट जनपद चम्पावत क्षेत्र में एक फर्जी बैंकिंग और फाइनेंस कंपनी खोलकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका था।
आरोपी ने आम लोगों और निवेशकों से “धन को दुगना” करने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी। इस पर वादी द्वारा थाना लोहाघाट में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी और आखिरकार उसे अमृतसर से गिरफ्तार किया गया।
महत्वपूर्ण बिंदु:
- गिरफ्तार आरोपी पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखण्ड में धोखाधड़ी के कई मामले।
- 2018 में लोहाघाट क्षेत्र में फर्जी बैंकिंग और फाइनेंस कंपनी खोलकर ठगी की थी।
- पुलिस द्वारा लगातार प्रयासों से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
#UttarakhandSTF #LohaghatPolice #WantedCriminalArrested #Fraud #Cheating #DirectorGeneralOfPolice #CriminalArrested #Uttarakhand #Champawat #SSPSTF #Amritsar #Punjab