Accident

शादी समारोह में जा रहा परिवार हादसे का शिकार, बोलेरो खाई में गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, 7 घायल…

Published

on

रामनगर: रामनगर के समीप सल्ट ब्लॉक के रसिया महादेव बिरुखाल क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक महिंद्रा बोलेरो वाहन के 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार सात अन्य लोग घायल हो गए।

बोलेरो वाहन दिल्ली से रसिया महादेव की ओर जा रहा था और उसमें सवार सभी लोग एक ही परिवार से थे, जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन चालक को नींद की झपकी आने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इस हादसे में 12 वर्षीय अभी गोसाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य घायल व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं:

  • रुचि (36 वर्ष)

  • अंशिका (21 वर्ष)

  • मीनाक्षी (35 वर्ष)

  • सृष्टि (13 वर्ष)

  • रुही (6 वर्ष)

  • देवांश (4 वर्ष)

  • आशीष गोसाई (37 वर्ष)

घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर बताई गई और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

सीएमएस डॉ. विनोद कुमार टम्टा ने बताया कि सभी घायलों का तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया है, और किसी भी तरह की लापरवाही न हो इसके लिए अन्य चिकित्सकों को भी बुलाया गया है।

#UttarakhandRoadAccident #RamnagarBoleroCrash #FamilyCarFallsinGorge #MonsoonRoadSafetyIndia #HillAreaAccidentUttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version