Accident
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन की जन आहार कैंटीन में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी।
मुंबई – मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन की जन आहार कैंटीन में बुधवार दोपहर को भीषण आग लग गई। हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई।
घटना के वक्त स्टेशन के वेटिंग एरिया और प्लेटफार्म पर सैकड़ों यात्री मौजूद थे। सभी यात्रियों को वक्त रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अग्निशमन वाहन के अलावा, मुंबई पुलिस, रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ सहित विभिन्न एजेंसियों के कर्मी मौके पर जुटे हुए थे। आग पर घंटे भर के अंदर काबू पा लिया गया।
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवराज मानसपुरे ने आग लगने की पुष्टि की और कहा कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया। घटना के कारण तीन ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई। कैंटीन स्टेशन के मुख्य टिकट बुकिंग काउंटर के ऊपर पहली मंजिल पर स्थित है।
आग लगने के बाद बुकिंग काउंटर और घोषणा केंद्र को तुरंत खाली करा लिया गया। एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी। प्राथमिक जांच के अनुसार कैंटीन में चिमनी बनाने का काम हो रहा था और इसी दौरान आग लगी। जांच जारी है।