Dehradun

गढ़वाल मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई आहूत, यात्रा को सुगम बनाने के दिए निर्देश।

Published

on

देहरदुन – देहरादून आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में स्वर्ण जयंती सभागार नगर निगम ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित आहूत की गई। उन्हांनें यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध पूर्ण करने और यात्रा रूट की सड़कों को 30 से पूर्व चाक चौबन्ध करने, पार्किंग क्षमता बढाने, पैदल मार्ग का सुधारीकरण, स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाएं, हेली सर्विस आरटीसी के माध्यम से की जाएं।

चारधाम यात्रा  की इस प्रथम यात्रा बैठक में  बीते यात्रा वर्ष की कार्ययोजना के परिणामों की समीक्षा आगामी श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री,  श्री यमुनोत्री धाम और श्री हेमकुंट साहिब यात्रा की तैयारियों के विषय में मंथन हआ। बैठक में गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभाग 15 अप्रैल तक यात्रा तैयारियां पूर्ण कर कार्यप्रगति से अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा व्यवस्थाएं सुगम बनाई जांए ताकि आने वाले यात्रियों में प्रदेश को लेकर अच्छा संदेश जाए।


आयुक्त गढ़वाल मंडल ने चारधाम यात्रा को व्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाने के लिए सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। यात्रा रूट की सड़के,पैदल मार्ग  अच्छे रहें, आपदा के दृष्टिगत आपदा संभावित क्षेत्र के आस पास आपदा बचाव के साधन एवं आधुनिक उपकरण की व्यवस्था रहे। यात्रा रूट एवं पैदल मार्ग पर शौचालय, गर्म पेयजल, आदि की बेहतर सुविधा रहे। उन्होने संबंधित जनपदों के वरिष्ठ पुलिस दुर्घटना संभावित क्षेत्र का चिन्हीकरण के जिलाधिकारियों को 1 सप्ताह के भीतर सूचना देने को कहा साथ ही जिलाधिकारियों को ऐसे क्षेत्रों पर सुधारीकरण के निर्देश भी दिए।

यात्रा रूट पर मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन ना चलाए इसकी जांच की जाए ताकि  दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। टैक्सी, होटल, भोजन की निर्धारित दर चस्पा रहें। शटल सेवा के लिए आउटसोर्स पर कार्मिक रखे, यात्रा मार्गों परिवहन विभाग  द्वारा मोटर साइकिल ग्रुप भी रखे जा रहे हैं। चारधाम यात्रा में जिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जा रही है, उनका रोस्टर तय करें। उन्होंने निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा से सम्बन्धित जनपदों के सीएचसी, पीएचसी चिकित्सालयों के चिकित्सकों की ड्यूटी चारधाम यात्रा में न लगाई जाए, वे अपने चिकित्सालयों में ही बने रहेंगे। यात्रा सीजन में प्रत्येक रूट पर सफाई व्यवस्था रहे, प्रत्येक शौचालय में पानी रहे तथा 24 घंटे सफाई कार्मिक तैनात रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई के लिए एक शौचालय में 3 व्यक्तियों  की ड्यूटी रहे जो 8-8 घंटे की ड्यूटी पर रहेंगे। पेट्रोल पंप पर शौचालय, पानी  की सुविधा के साथ साफ रहें।

यूकाडा हैली टिकेट ब्लैक पर रोक लगाने के लिए सम्बन्धित कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाएं, टिकेट बुकिंग वेबसाइट का प्रचार प्रसार कराएं। यूटीडीबी यात्रा रजिस्ट्रेशन के दौरान चारधाम यात्रा खुलने की तिथि, विभिन्न सुविधाओं हेतु की बुकिंग के लिए दी गई, वेबसाइट, का विवरण, यात्रा हेतु बनाए गए विभिन्न कंट्रोल रूम के नंबर, एवं आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सेवाओं सहित सम्बन्धित अधिकारियों के नंबर चस्पा रहें।  बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वीआईपी दर्शन के स्लॉट दिए जाएं, समय वर्णित रहे। आईजी गढ़वाल के एस नग्याल ने आपदा के दृष्टिगत बेहतर तैयारी रखने, चारधाम यात्रा मार्गों पर सुगम यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के मध्यनजर यात्रा के लिए  होमगार्ड, पीआरडी के जवान की मांग की जाए।

बैठक में आईजी गढ़वाल के एस नग्याल, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग सौरव गहरवार, पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीखक पौड़ी स्वेता चौबे, एसपी रूद्रपयाग विशाखा भदाणे, एसपी चमोली रेखा यादव, एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेन्द्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी चारधाम यात्रा राहुल गोयल, एसपी ग्रामीण देहरादून लोकजीत सिंह,संयुक्त निदेशक पर्यटन एस एस सामंत,संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. सुनीता, डा. सुजाता सिंह,अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, निर्भय सिंह अरविंद कुमार,शक्ति प्रसाद, एआरटीओ अरविंद पांडेय,मोहित कोठारी यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक ऐके श्रीवास्तव, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, ईथिक्स प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेमानंद, गजेंद्र, किशन वर्मा आदि मौजूद रहे सहित संबंधित जनपदों के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version