Accident
खटीमा के उमरुकला गांव में स्कूल बस के टायर के नीचे आकर डेढ़ वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम…
उधम सिंह नगर/खटीमा – उमरुकला गांव के बिचई निवासी बबीता मेहता के घर के बाहर बुधवार दोपहर को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बबीता मेहता अपने बड़े बेटे मानिक को स्कूल से लेने के लिए स्कूल बस का इंतजार कर रही थी, तभी उसका छोटा बेटा, डेढ़ वर्षीय तेजस, बिना किसी को बताए उसके पीछे-पीछे चला गया और स्कूल बस के टायर के नीचे आकर उसकी मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब बबीता अपने बड़े बेटे को लेकर घर की ओर जा रही थी, तभी तेजस अचानक स्कूल बस के टायर के नीचे आ गया। अफरातफरी के बीच परिजनों ने बच्चे को उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चे की मौत ने परिवार के सदस्यों को गहरे शोक में डाल दिया। तेजस के पिता हरियाणा के गुरुग्राम में काम करते हैं और उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। परिवार के अन्य सदस्य, विशेष रूप से मां बबीता और दादा होशियार सिंह मेहता, इस दुख से संभल नहीं पा रहे हैं।
परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ के डीडीहाट का निवासी है और इस त्रासदी से गहरे सदमे में है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित बस चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
#KhatiyanaAccident #TejasDeath #UmaruklaTragedy #SchoolBusAccident #Khatima #ChildFatality #RoadSafetyConcern #FamilyTragedy #AccidentUpdate #KhatimaNews #Pithoragarh