Dehradun
पंचायत राज एक्ट पर अध्ययन के लिए अपर सचिव और निदेशक समेत तीन सदस्यीय समिति बनी !
देहरादून। उत्तराखंड के पंचायत राज विभाग ने पंचायत राज एक्ट के तहत प्रधानों, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों को प्रशासक बनने के संबंध में एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी पंचायत राज एक्ट का गहन अध्ययन करेगी और 9 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
कमेटी के गठन की घोषणा करते हुए, अपर सचिव युगल किशोर पंत, निदेशक पंचायती राज निधि यादव और संयुक्त सचिव हिमानी जोशी पेटवाल को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
आपको बता दें कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासन ने जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया था, जिससे पंचायत प्रतिनिधियों में रोष था। अब इस समिति के गठन से यह उम्मीद जताई जा रही है कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों पर पुनः विचार किया जाएगा।
#PanchayatRajDepartment, #CommitteeFormation, #PanchayatRajAct, #AdministratorAppointment, #UttarakhandPanchayatRepresentatives