Crime
हल्द्वानी में एक महिला और तीन लोगो ने की खुदकुशी..जाने वजह।
हल्द्वानी – हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव मिला। पास में ही सल्फास की दो पुड़िया भी पड़ी थीं। मौके पर खड़ी युवक की बाइक के नंबर से पुलिस ने परिजनों का पता कर इसकी सूचना दी।
बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि हेमंत जोशी (36) पुत्र हरिदत्त जोशी निवासी पन्याली कठघरिया हल्द्वानी स्थित एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था। परिजनों के अनुसार, कुछ दिन से वह मानसिक रूप से परेशान था। उसने रविवार रात आत्महत्या की कोशिश की थी। परिजन उसे समझा-बुझाकर घर ले गए। सोमवार सुबह ड्यूटी के लिए निकला था। एसओ ने बताया कि रेलवे स्टेशन हल्द्वानी के पास सोमवार दोपहर दो बजे शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने युवक की बाइक के नंबर से उसकी पहचान की और परिजनों को बताया। साथ ही युवक को एसटीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक की आठ साल की बेटी और चार साल का बेटा है।
रात को घर से निकला, सुबह पटरी पर कटा मिला शव
हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। लालकुआं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। लालकुआं पुलिस के अनुसार, वार्ड 24 निवासी नफीस अहमद (20) रविवार रात अपने घर से निकला। सोमवार सुबह करीब सात बजे लालकुआं पुलिस को सूचना मिली कि लालकुआं डिपो नंबर पांच के पास एक युवक पटरी पर कटा पड़ा है। शव मोर्चरी लाया गया। यहां उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका युवक, मौत
हल्द्वानी में संदिग्ध हालात में एक युवक अपने घर में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार, मोहसिन (25) पुत्र मो. साजिद निवासी मलिक का बगीचा का पड़ोस में झगड़ा हुआ था। वह संदिग्ध परिस्थिति में रविवार रात करीब नौ बजे अपने घर पर ही फांसी पर लटका मिला। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विषैला पदार्थ गटका इलाज के दौरान दम तोड़ा
हल्द्वानी में संदिग्ध हालात में महिला ने विषैला पदार्थ गटक लिया। इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। मेडिकल चौकी पुलिस ने बताया कि दीपा देवी (34) पत्नी विजेंद्र प्रसाद निवासी गुलजारपुर कालाढूंगी ने 27 दिसंबर को विषैला पदार्थ गटक लिया था। सुशीला तिवारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।