विकासनगर: विकासनगर के जस्सोवाला गांव में देर रात एक तेज रफ्तार ओवरलोडिंग खनन से भरे डंपर ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, जिसमें निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार बार-बार संबंधित विभागों को ओवरस्पीड वाहनों पर कार्रवाई करने और उन्हें रोकने की बात कह रहे हैं, लेकिन परिवहन विभाग और अन्य जिम्मेदार विभाग मुख्यमंत्री के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
सवाल यह उठता है कि परिवहन विभाग आखिर कब तक हादसों को अनदेखा करता रहेगा? अब तक कितनी और मौतों का इंतजार किया जाएगा? हादसों के बाद कभी-कभी छोटी-मोटी कार्रवाई की जाती है, लेकिन इसके बाद फिर वही सिलसिला शुरू हो जाता है। जिम्मेदार अधिकारी अपने दफ्तरों में बैठकर कार्रवाई की बातें करते हैं, लेकिन सड़कों पर मौत का तांडव जारी रहता है।
#OverloadingDumper, #FatalAccident, #SpeedingVehicles, #TransportDepartment, #Fatalities