Uttarakhand
बस की खिड़की से टकरा, शीशे और कांच की क्लिप सर पर घुसने से युवक की मौत |
उत्तराखंड : रानीखेत से देहरादून जा रहे युवक का बस में सिर खिड़की के शीशे से टकरा गया जिसके चलते युवक को गंभीर चोट पहुंचने से उसकी मौत हो गई। उल्टी करने के लिए उसने सिर बाहर निकाला था। ब्रेक लगने से उसके सिर का पिछला हिस्सा इतनी तेजी से टकराया कि कांच के टुकड़े व शीशे की क्लिप गहरे तक जा घुसी। उसे आनन फानन में नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया, मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंदेशा है कि अत्यधिक रक्तस्रोव के कारण उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।
सूचना के अनुसार युवक पुलिस की शारीरिक परीक्षा देने के लिए देहरादून जा रहा था कि जिस बीच वह हादसे का शिकार हो गया। सराईंखेत के मटखानी गांव (स्याल्दे ब्लाक) निवासी दान सिंह रावत का 21 वर्षीय पुत्र राहेत सिंह रावत ने रानीखेत महाविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी कर ली थी। इन दिनों व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। उसने हालिया अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती में हिस्सा लिया था। हादसे के पश्चात युवक को वहां से गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया मगर उसे नहीं बचाया जा सका। चिकित्सक डा. अमरजीत सिंह के अनुसार सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट पहुंचने से युवक की जान चली गई।