Accident

सांप के काटने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत, ग्रामप्रधान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही का लगाया आरोप।

Published

on

रामनगर – देर रात एक युवक को घर में सोते समय जहरीले सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतक से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बता दे की ग्राम टेढ़ा निवासी 23 वर्षीय राहुल रावत अपने किसी निजी कार्य से अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा के ग्राम देवाल किसी काम से गया था बताया जाता है कि कल रात वह अपने गांव में अपने चाचा के साथ सो रहा था इसी बीच उसे जहरीले सांप ने काट लिया। पता चलने के बाद परिजन उसे देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए…जहां 3 घंटे तक चिकित्सकों ने उसका उपचार किया…लेकिन हालत को  गंभीर देखते हुए , उसे रामनगर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों से उपचार के लिए रामनगर ले गए, लेकिन यहां भी उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे रेफर कर दिया गया इसके बाद परिजन उसे बाजपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले में देवाल के पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल सिंह रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह बदहाल हो चुकी है कई बार अवगत कराने के बाद भी आज तक यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है…जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version