Crime
एकतरफा प्यार में पागल युवक ने मां को दी तेजाब से नहलाने की धमकी !
कानपुर: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने काकादेव क्षेत्र में शनिवार को घर से मंदिर जा रही युवती की मां का रास्ता रोककर तेजाब से नहलाने की धमकी दी। कहा कि अगर रोड़ा बनीं तो मां-बेटी को चेहरा देखने लायक नहीं छेड़ेगा। युवती के भाइयों ने विरोध किया तो आरोपी ने साथियों संग मिलकर बेटों को पीट दिया।
इससे दोनों बेटों को भी गंभीर चोट आई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। विजयनगर की रहने वाली महिला ने बताया कि 14 दिसंबर को सुबह करीब 6 बजे वह घर के पास मंदिर जा रही थी।