हरिद्वार : हरिद्वार में युवती को गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस में धर दबोचा है। मंगलवार को आरोपी अतुल ने रोशनाबाद स्थित मीनाक्षी के किराए के घर में पहुंचकर उसे गोली मारकर घायल कर दिया था। लड़की की हालत गंभीर देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था । तीन दिनों से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। आज पुलिस ने आरोपी अतुल को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही उसके पास से देसी तमंचा भी बरामद कर लिया है। दरअसल युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से लड़की अतुल से बात नहीं कर रही थी और उसका फोन भी नहीं उठा रही थी। लड़की के बात ना करने से तिलमिलाए युवक ने उस पर फायर झोंक दिया। आरोपी युवक और घायल लड़की दोनों बिजनौर जिले के रहने वाले हैं।