Dehradun
उत्तरकाशी का युवक टोंस नदी में बहा, SDRF की तलाश जारी…
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के जखोल गांव का एक युवक शनिवार को टोंस नदी में बह गया। घटना देहरादून के त्यूनी क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध हनोल मंदिर के पास हुई, जहां युवक नदी में फिसलकर बह गया।
जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान दिनेश पुत्र हरिपाल के रूप में हुई है, जो हनोल मंदिर दर्शन के लिए गया था। बताया जा रहा है कि मंदिर के पास टोंस नदी में जाने के दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नदी के तेज बहाव में बह गया।
सूचना मिलते ही मोरी थाना प्रभारी, SDRF टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। देर शाम तक की गई तलाश के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
एसडीआरएफ की टीम आज रात तक सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है और कल सुबह फिर से व्यापक स्तर पर खोजबीन शुरू की जाएगी। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है।
#onsRiver #UttarkashiYouth #SDRFRescue #HanolTemple #TuniDehradunIncident