big news
कौन है अभिज्ञान कुंडू ?, जिन्होंने डबल सेंचुरी लगाकर रच दिया इतिहास, तोड़ डाला रिकॉर्ड
Abhigyan Abhishek Kundu : IPL ऑक्शन से कुछ ही घंटे पहले भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरी दुनिया का ध्यान भारत पर ला दिया। मलेशिया के खिलाफ U19 एशिया कप में भारत के 17 साल के अभिज्ञान कुंडू ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया।
Table of Contents
कौन है अभिज्ञान कुंडू (Who is Abhigyan Abhishek Kundu) ?
मंगलवार 16 दिसंबर को भारतीय अंडर 19 टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज Abhigyan Abhishek Kundu ऐसी बल्लेबाजी की कि हर कोई देखता ही रह गया। मलेशिया के खिलाफ खेली गई उनकी पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। दरअसल अंडर-19 एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ मुंबई के 17 साल के अभिज्ञान कुंडू ने 121 गेंदों पर 16 चौके और 9 छक्कों के साथ 209 रन बनाकर पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।

डबल सेंचुरी जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने Abhigyan Kundu
अभिज्ञान कुंडू U19 पुरुष एशिया कप में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यही नहीं Abhigyan Kundu ने पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास 177 रन के रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इसके साथ ही वो दुबई के सेवेंस स्टेडियम में यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज और पहले भारतीय बन गए हैं। बता दें कि पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जोरिच वैन शाल्कविक हैं। जिन्होंने इसी साल ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
U19 vs Malaysia U19 में खेली 209 रन की धमाकेदार पारी
Abhigyan Abhishek Kundu ने U19 vs Malaysia U19 में आज ग्रुप ए के मुकाबले में 125 गेंद में 209 रन की धमाकेदार पारी खेली। बता दें कि कुंडू की इस ऐतिहासिक पारी में 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 408 रन का दमदार स्कोर बनाया। इसके साथ ही कुंडू ने इस मुकाबले में यूथ वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया।
FAQs: Abhigyan Abhishek Kundu
Q1. अभिज्ञान अभिषेक कुंडू कौन हैं?
अभिज्ञान अभिषेक कुंडू भारत के 17 वर्षीय अंडर-19 क्रिकेटर हैं, जो मुंबई से ताल्लुक रखते हैं और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं।
Q2. अभिज्ञान कुंडू ने कौन सा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया?
उन्होंने U19 एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा और टूर्नामेंट में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
Q3. अभिज्ञान कुंडू ने मलेशिया के खिलाफ कितने रन बनाए?
उन्होंने 125 गेंदों में 209 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे।
Q4. अभिज्ञान कुंडू ने किस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा?
उन्होंने पाकिस्तान के समीर मिन्हास का 177 रन का रिकॉर्ड तोड़ा।
Q5. क्या अभिज्ञान कुंडू पहले भारतीय हैं जिन्होंने यूथ वनडे में दुबई में दोहरा शतक लगाया?
हां, वह दुबई के सेवेंस स्टेडियम में यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।
Q6. इस मैच में भारत का कुल स्कोर कितना रहा?
भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 408 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।