Pithauragarh

डीडीहाट के अभिषेक ने किया कमाल, वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने

Published

on

पिथौरागढ़ (डीडीहाट): सीमांत जिले के छोटे से गांव बरला (काड़े) के अभिषेक डसीला ने वो कर दिखाया है..जिस पर सिर्फ उनके माता-पिता ही नहीं पूरा इलाका गर्व कर रहा है। अभिषेक ने हैदराबाद स्थित वायुसेना अकादमी से कड़ी ट्रेनिंग पूरी कर अब भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने का गौरव हासिल किया है।

एक साल पहले वायुसेना में चयन के बाद उन्होंने तमाम मुश्किल चरणों को पार किया और हाल ही में पासिंग आउट परेड में उन्हें फ्लाइंग ऑफिसर का पद मिला। इस मौके पर उनके माता-पिता रवि डसीला और उनकी मां भी वहां मौजूद रहे…और बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी और गर्व के आंसू छलक पड़े।

गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। इस दौरान स्थानीय समाजसेवी पंकज सिंह ने कहा अभिषेक ने ये साबित कर दिया कि अगर लगन हो…तो सीमांत गांव से निकलकर आसमान तक पहुंचना भी मुमकिन है। अभिषेक की ये सफलता न सिर्फ उनके गांव के लिए…बल्कि पूरे उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।

 

 

 

 

#IndianAirForceOfficer #AbhishekDasila #PithoragarhYouthAchievement #AirForcePassingOutParade

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version