Haridwar

हरिद्वार में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा, बहते हुए लापता हुआ युवक

Published

on

हरिद्वार में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा, युवक गंगा में बहा, सर्च ऑपरेशन जारी

हरिद्वार: गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच हरिद्वार में मंगलवार रात एक दुखद हादसा हो गया। विसर्जन की श्रद्धा भरी घड़ी उस वक्त मातम में बदल गई जब 38 वर्षीय निखिल गुप्ता गंगा के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल उठा।

विसर्जन की शुरुआत… और एक पल में टूटा परिवार का सहारा

घटना कनखल क्षेत्र के राजघाट की है, जहां निखिल गुप्ता अपने साथियों के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंचे थे। सब कुछ सामान्य चल रहा था — भक्ति, उत्साह और जयकारों की गूंज के बीच दल ने मूर्ति को गंगा किनारे ले जाकर विसर्जन शुरू किया। तभी, एक चूक हुई। निखिल का पैर फिसला, और वे सीधे गंगा की लहरों में जा गिरे।

वीडियो में साफ दिखता है कि गिरते ही वे बहने लगे और साथी चिल्लाते हुए पीछे दौड़े, उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश भी की। लेकिन तेज बहाव के आगे इंसानी कोशिशें कमज़ोर पड़ गईं। कुछ ही पलों में निखिल आंखों से ओझल हो गए।

“हमारे सामने बह गया दोस्त… कुछ नहीं कर सके”

मौके पर मौजूद एक साथी ने भावुक स्वर में कहा,

“सब कुछ अचानक हुआ…वो फिसले और बहते चले गए… हम दौड़े, शोर मचाया… लेकिन पानी बहुत तेज था।”

सर्च ऑपरेशन जारी, प्रशासन की अपील….सुरक्षा का रखें ध्यान

पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमों ने रात में ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों के दौरान सावधानी और सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version