Dehradun
हाई कोर्ट की सख्ती के बाद उत्तराखंड में सहकारिता चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 24-25 फरवरी को होंगे मतदान !
देहरादून: उत्तराखंड में सहकारिता चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने हाई कोर्ट की सख्ती के बाद चुनाव कार्यक्रम जारी किया है। चुनाव का पहला चरण 24 और 25 फरवरी को होगा।
चुनाव के पहले चरण में 674 सहकारी समितियों के चुनाव होंगे। बाकी 1000 समितियों के चुनाव की प्रक्रिया बाद में पूरी की जाएगी।
निकाय चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद 28 जनवरी को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। चुनाव से पहले महिला आरक्षण की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा, जिसमें 33% महिला आरक्षण शामिल है।
राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने हाई कोर्ट में चुनाव कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बताया कि 24 फरवरी को सदस्य चुने जाएंगे, जबकि 25 फरवरी को अध्यक्ष पदों के लिए मतदान होगा।