Pithauragarh

पिथौरागढ़ से पंतनगर के लिए 12 फरवरी से शुरू होगी हवाई सेवा, कांग्रेस विधायक ने सरकार का जताया आभार।

Published

on

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ में अगर मौसम साफ रहा तो नैनीसैनी हवाई अड्डे से 12 फरवरी से पंतनगर के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई है। आज देहरादून ने यात्रियों को लेकर नैनीसैनी हवाई अड्डे पहुंचेगा।

पिथौरागढ़ जिले के लोग नियमित हवाई सेवा शुरू होने से उत्साहित हैं। फ्लाई बिग कंपनी 12 फरवरी से पिथौरागढ़ से पंतनगर के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू करेगी। फ्लाई बिग कंपनी के एयरपोर्ट मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि देहरादून से पिथौरागढ़ नैनीसैनी हवाई अड्डे पर सुबह 10:30 बजे 19 सीटर विमान 14 यात्रियों को लेकर आएगा। उन्होंने बताया कि अच्छी बुकिंग मिल रही है। विमान का किराया सिटिंग कैपिसिटी के आधार पर रखा गया है। विमान का न्यूनतम किराया 1999 रखा गया है। अगर विमान में सीटें कम होंगी तो फिर यात्रियों को थोड़ा महंगा टिकट खरीदना पड़ेगा। फ्लाई बिग कंपनी लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए तैयार है।

कांग्रेस विधायक मयूख महर ने नियमित हवाई सेवा शुरू करने के लिए सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सीमांत जिला पिथौरागढ़ सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। वर्षों पुरानी मांग के पूरा होने से लोगों में उत्साह है। सीमांत जिला आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। लोगों को आपातकाल में देहरादून या पंतनगर पहुंचने में आसानी होगी।

एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि आज से नियमित हवाई सेवा शुरू होगी। सारी तैयारियां प्रशासन ने पहले ही पूरी कर ली हैं। यात्रियों का स्वागत भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version