Dehradun

एयरपोर्ट बना छावनी! पीएम मोदी की विज़िट से पहले कड़ा सुरक्षा घेरा

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड के लिए आज का दिन खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 4:15 बजे विशेष विमान से दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे MI-17 हेलिकॉप्टर से उड़ान भरकर उन क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, जो हाल की आपदाओं में बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

आपदा की पीड़ा को नज़दीक से देखने और समझने के लिए प्रधानमंत्री का यह दौरा न सिर्फ प्रशासनिक रूप से अहम है, बल्कि हजारों लोगों की उम्मीदों से भी जुड़ा हुआ है।

देहरादून एयरपोर्ट बना छावनी, सुरक्षा के अभेद इंतज़ाम

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सीआईएसएफ, इंटेलिजेंस एजेंसियों और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। पूरा एयरपोर्ट छावनी में तब्दील हो गया है।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और सभी विभागों को अंतिम रूप से निर्देश दिए। एयरपोर्ट पर ऊर्जा निगम, दूरसंचार विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग और अन्य तकनीकी एजेंसियों ने अपने-अपने कार्यों को व्यवस्थित किया है।

प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर की आवाजाही के मद्देनज़र वन विभाग की टीम ने एयरपोर्ट के आसपास के ऊंचे पेड़ों की छंटाई करवाई है। साथ ही, थानो वन रेंज की 10 सदस्यीय टीम और 4 सदस्यीय क्विक रिस्पॉन्स फोर्स को ट्रेंक्विलाइज़र गन के साथ एयरपोर्ट परिसर में तैनात किया गया है, ताकि किसी भी वन्यजीव के प्रवेश को रोका जा सके।

PM मोदी करेंगे हाई लेवल बैठक, फिर होंगे दिल्ली रवाना

हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री फिर से देहरादून एयरपोर्ट लौटेंगे, जहां वे राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में आपदा प्रबंधन, राहत कार्य और पुनर्निर्माण से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। शाम करीब 7 बजे प्रधानमंत्री देहरादून से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

प्रशासन पूरी तरह तैयार, अधिकारियों ने संभाली कमान

प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर ब्रीफिंग और रिहर्सल का दौर भी पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट पर मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें शामिल थे:

एडीजी वी. मुरूगेशन

एडीजी इंटेलिजेंस एपी अंशुमन

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप

आईपीएस श्वेता चौबे, एसपी मंजूनाथ टीसी, एसडीआरएफ कमांडेंट अर्पण यदुवंशी, आईपीएस विशाखा भदाणे आदि।

सभी ने पीएम की यात्रा के हर पहलू की मिनट-टू-मिनट मॉनिटरिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version