almora
उत्तराखंड पुलिस ने 45 किलो गांजे के साथ 5 आरोपियों को दबोचा, बरामद गांजे की कीमत 11 लाख आंकी जा रही
Almora: चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस की बड़ी सफलता, करीब 45 किलो गांजा किया बरामद
अल्मोड़ा (Almora): नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने चेकिंग के दौरान 44.930 किलो अवैध गांजे के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मुख्य बिंदु
नशा तस्करों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी सफलता
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम एसओजी प्रभारी भुवन चंद्र जोशी और थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना क्षेत्र के कटपतिया तिराहे के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान UK-07-AX-8384 नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर कार मौके पर पहुंची। शक के आधार पर जब वाहन को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, तो कार से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ।
चेकिंग के दौरान 44.930 किलो गांजा बरामद हुआ
तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन से कुल 44.930 किलो गांजा बरामद किया। इसके बाद कार में सवार उधम सिंह नगर निवासी अमन जाटव (19), हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी (20), अजीत सिंह उर्फ अज्जू (21), अंगद सिंह (22) और अजय सिंह उर्फ अज्जी (24) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ सल्ट थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने वाहन को भी किया सीज
इसके साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी गांजे को मंगरु क्षेत्र से काशीपुर ले जाने की तैयारी में थे। फिलहाल पुलिस गांजा खरीदने और बेचने से जुड़े नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें – अल्मोड़ा: क्वैराली गांव में चोरी की वारदात, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
मसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार को लेकर विवाद, बजरंग दल का हंगामे पर प्रशासन ने संभाला मोर्चा
पुलिस टीम को एसएसपी ने दिया नकद इनाम
पुलिस के मुताबिक, बरामद किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 11 लाख 23 हजार 350 रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने पांच हजार रुपये का नकद पुरुस्कार दिया है।
एसएसपी ने बताया कि
जिले में नशे के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि गांजा और चरस की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।