अल्मोरा : एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया है। सल्ट पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है, जब उन्होंने अवैध शराब की तस्करी के एक मामले में पिकअप वाहन से 20 पेटी शराब बरामद की और तस्कर को गिरफ्तार किया।
आज, 19 फरवरी 2025 को थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में उ0नि0 धरम सिंह और उनकी टीम ने पुलिस बैरियर चेक पोस्ट मरचूला में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान, एक पिकअप वाहन संख्या- UK19-CA-1224 को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई। पिकअप चालक राकेश चंद्र के कब्जे से 10 गत्ते की पेटियों में 120 बोतल और 10 गत्ते की पेटियों में 480 क्वाटर बोतल देशी मसालेदार शराब, बाजपुर गुलाब माल्टा के रूप में कुल 20 पेटी अवैध शराब बरामद की गई।
पुलिस ने मौके पर तस्कर राकेश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। इसके साथ ही, तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी सीज कर दिया गया है।