Cricket
कौन है वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला खिलाड़ी, पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा
SMAT 2025 में बड़ोदा की तरफ से खेलते हुए AMIT PASSI ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के सलामी विकेट कीपर बल्लेबाज़ AMIT PASSI के लिए उनका ये डेब्यू मैच हमेशा यादगार रहेगा। AMIT PASSI ने अपनी टीम के आखिरी लीग मैच में मुंबई के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए शतक जड़ दिया। इसके साथ ही अमित ने टी-20 डेब्यू मैच में सबसे अधिक रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अमित को जितेश शर्मा के दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शामिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था।
AMIT PASSI ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
अपने पहले ही मैच में अमित ने इतिहास रचते हुए 55 गेंदों में 114 रन बनाए। पारी के दौरान अमित के बल्ले से 10 चौके और 9 गगन-चुम्भी छक्के देखने को मिले। इस पारी के साथ ही वो सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ों में शीर्ष पर आ गए। अमित ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की लेकिन केवल 1 रन की कमी के से वो वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।
बड़ौदा का कुल स्कोर
अमित की धुआंधार पारी की बदौलत बड़ौदा ने 5 विकेट पर 220 रन बनाए। जिसमें कप्तान विष्णु सोलंकी ने 25 रन बनाए, जबकि भानु पानिया ने 28 रन की पारी खेली। जबकि सर्विसेज़ के लिए अभिषेक तिवारी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।
अमित ने तोड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड
26 वर्षीय अमित पासी को ये डेब्यू मौका टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सीरीज में शामिल होने पर मिला था। अमित ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए धुआंधार पारी खेलते हुए सबको अपना हुनर दिखा दिया। अमित बड़ोदा के लिए सर्विसेज के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज़ आए और पहले 24 गेंदों में अर्धशतक और आगे खेलते हुए 44 गेंदों पर शतक लगाया। पासी ने अपनी इस पारी से पाकिस्तानी खिलाड़ी बिलाल आसिफ के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी मोईन खान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
SMAT 2025 में बड़ौदा की तरफ से शतक किसने लगाया?
SMAT 2025 में बड़ौदा की ओर से सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज़ अमित पासी ने अपना डेब्यू मैच खेलते हुए शानदार शतक लगाया।
अमित पासी ने कितने रन बनाए?
अपने पहले ही टी-20 डेब्यू मैच में अमित पासी ने 55 गेंदों में 114 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 9 छक्के शामिल थे।
अमित पासी का शतक कितनी गेंदों में आया?
अमित पासी ने 44 गेंदों में शतक पूरा किया, जबकि 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
अमित पासी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा?
अमित पासी ने टी-20 डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। वे सिर्फ 1 रन कम रहने की वजह से वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके।