Accident
बकरियां चराने गए बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, मौके पर हुई मौत…
कोटद्वार – बीरोंखाल क्षेत्र के ग्राम सभा बिरगणा के गांव तोल्यूं में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। 74 वर्षीय बलबीर सिंह पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बलबीर सिंह सुबह करीब 10 बजे घर से 200 मीटर दूर गदेरे में बकरियां चराने गए थे, तभी जंगल से एक भालू आकर उन पर हमला कर बैठा।
ग्रामीणों के अनुसार, बलबीर सिंह ने चीख-पुकार की, लेकिन जब तक कोई मदद पहुंचती, तब तक उनकी जान जा चुकी थी। घटना स्थल से वन विभाग की चौकी सिर्फ एक किलोमीटर दूर थी, लेकिन प्रशासन और वन विभाग को घटना की जानकारी दी जा रही है।
यह घटना वन्यजीवों के बढ़ते हमलों पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को रेखांकित करती है।
#BearAttack #KotdwarNews #Uttarakhand #WildlifeConflict #ForestDepartment #AnimalAttack #BalbirSingh #UttarakhandSafety #ForestRangers #WildlifeAwareness