Dehradun

उर्मिला सनावर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, SSP देहरादून पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा

Published

on

Ankita Murder Case : अंकिता हत्याकांड मामले में एक के बाद एक कई वीडियो जारी कर सनीसनीखेज खुलासों वाले दावे करने वाली महिला उर्मिला सनावर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है।

उर्मिला सनावर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Ankita Murder Case से जुड़े ऑडियो क्लिप को लेकर चर्चाओं में आई उर्मिला सनावर बीते कई दिनों से गायब हैं। पुलिस ने उनके घर पर तीन नोटिस चस्पा किए हैं। जिसके बाद अब उर्मिला सनावर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है।

Ankita Murder Case

STF ने भी शुरू की तलाश

पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर और Urmila Samanwar बीते कई दिनों से गायब हैं। पुलिस ने एक के बाद एक दोनों को ही कई नोटिस जारी किए हैं। जिसके बाद अब उर्मिला सनावर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद एसटीएफ ने भी उर्मिला की तलाश तेज कर दी है। सूत्रों की मानें तो दोनों की ही बहुत जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।

Urmila Samanwar ने SSP देहरादून को लिखा पत्र

जहां एक ओर उर्मिला के खिलाफ वारंट जारी हो गया है तो वहीं दूसरी ओर उर्मिला सनावर ने भी देहरादून के एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है।

उर्मिला ने अपने पत्र में लिखा है वो पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार है लेकिन इसके बाद भी उनके पंजाब स्थित घर पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है। ऐसे में अगर उन्हें कुछ होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखंड पुलिस, दुष्यंत कुमार गौतम, सुरेश राठौर और अजय कुमार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version