Delhi
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वर्षगाठ, मां रीना ने बेटी और दामाद को ऐसे दी शुभकामनाएं
मुंबई – अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को आज एक साल पूरा हो गया है। दोनों साल 2023 में आज के ही दिन विवाह बंधन में बंधे थे। इस खास अवसर पर परिणीति की मां रीना मल्होत्रा ने अपनी बेटी और दामाद को शुभकामनाएं दी हैं। रीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दिल को छू लेने वाला संदेश लिखा है। उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए बधाई दी है। इसके अलावा परिणीति के भाई ने भी बधाई दी है।
रीना मल्होत्रा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘आज से ठीक एक साल पहले तुमने राघव चड्ढा को चुना। हमारे लिए वे बिल्कुल बेटे जैसे हैं। तुम्हारी तरफ से मिला ये हमारे लिए सबसे कीमती उपहार है टिशा। हम ईश्वर के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने बहुत जादुई तरीके से तुम दोनों को मिलवाया! राघव को हमारे जीवन में लाने के लिए शुक्रिया टिशा। तुम अपने लिए या हमारे लिए इससे बेहतर कुछ नहीं चुन सकती थीं’।
पोस्ट के साथ आगे लिखा है, ‘हमारी प्यारी बिटिया, क्रेजी गर्ल को इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया राघव। हम सभी को अपने परिवार की तरह इतने सहज तरीके से स्वीकार करने के लिए भी बहुत शुक्रिया। आप अपने धैर्य, हास्य और परिपक्वता से हम सभी की जिंदगी को हर दिन और बेहतर बना रहे हो। आपने हमारे बेटी और हमें पूरा किया है’।
रीना मल्होत्रा ने लिखा है, ‘उस दिन हमने आपको अपनी बेटी नहीं दी थी, बल्कि हमें एक बेटा मिला था! ईश्वर से सिर्फ यही दुआ है कि हर गुजरते दिन के साथ आप दोनों का प्यार, आपसी समझ और मजबूत हो और सभी सीमाओं को तोड़ दे। हमारा पूरा परिवार आप दोनों को बेहद प्यार करता है। शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो। लग ही नहीं रहा कि सालभर गुजर गया’।
बता दें कि राघव और परिणीति ने उदयपुर के लीला पैलेस में भव्य अंदाज में शादी रचाई थी। उनकी शादी में फिल्मी हस्तियों के अलावा राजनीति के कई दिग्गज भी शामिल हुए थे। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी कपल की शादी में हिस्सा लेने पहुंचे थे।