Pithauragarh

थल-पिथौरागढ़ सड़क पर फिर दर्दनाक हादसा, पूर्व फौजी और चालक की मौत

Published

on

पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ में शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। थल से डुंगरीगाड़ा जा रही एक ऑल्टो कार अचानक बेकाबू होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार पूर्व फौजी मोहन सिंह बसेड़ा (65) और चालक तुषार चौहान (25) की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा थल से करीब 9 किलोमीटर दूर मालाझूला के पास हुआ। बताया जा रहा है कि पूर्व फौजी मोहन सिंह शुक्रवार सुबह अपनी पेंशन लेने थल के बैंक गए थे। पेंशन लेकर लौटते वक्त, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे, उनका वाहन अचानक खाई में जा गिरा। कार में सिर्फ दो ही लोग सवार थे मोहन सिंह और चालक तुषार चौहान…जो सानीखेत गांव के रहने वाले थे।

जैसे ही थल पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया। हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुंची पूरे डुंगरीगाड़ा और सानीखेत में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों के मुताबिक मोहन सिंह बसेड़ा बेहद मिलनसार और अनुशासित व्यक्ति थे…जिन्होंने फौज से सेवा निवृत्ति के बाद भी गांव की सेवा में खुद को समर्पित किया हुआ था।

यह पहली बार नहीं है जब थल क्षेत्र में ऐसा कोई हादसा हुआ हो। तीन महीने पहले 15 जुलाई को मुवानी के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था…जिसमें एक ही गांव के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी जिनमें छात्राएं, महिलाएं और एक मासूम बच्ची भी शामिल थीं।

थल-पिथौरागढ़ और थल-उडियारी बैंड मोटर मार्गों की हालत इन दिनों बेहद चिंताजनक बनी हुई है। बरसात के बाद सड़क के दोनों ओर घनी झाड़ियां उग आई हैं…जिससे सड़कें संकरी हो गई हैं और हर मोड़ पर दुर्घटना का डर बना हुआ है। ये दोनों सड़कें लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधीन आती हैं…लेकिन अभी तक इनकी साफ-सफाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

जहां एक ओर सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार दावे कर रही है वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इन सड़कों की सफाई कर दी जाती और रेलिंग या संकेतक लगाए जाते…तो शायद आज दो जानें बच सकती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version