हरिद्वार : हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा, जिसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाइयां बरामद हुईं। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
टीम ने छापेमारी के दौरान अल्प्राजोलम (Alprazolam), ट्रामाडोल (Tramadol), ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन (Buprenorphine Injection), लॉराजेपाम (Lorazepam) और कोडीन सिरप (Codeine Syrup) जैसी नशीली दवाइयों की बड़ी खेप जप्त की। इन दवाइयों का अवैध रूप से वितरण हो रहा था, और ये बिना डॉक्टर के पर्चे के बिक्री के लिए उपलब्ध थीं।
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि जिलेभर में अवैध रूप से बेची जा रही नशीली और साइकोट्रॉपिक दवाइयों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध मेडिकल स्टोर्स और नशीली दवाइयां बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, और पुलिस प्रशासन की ओर से छापेमारी लगातार जारी रहेगी।
मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रशासन और ड्रग विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध नशीली दवाइयों की बिक्री के मामले की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, ताकि समाज को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।