रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में सिविल लाइन स्थित मोबाइल मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया जब एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने दुकानों पर छापेमारी की। एप्पल को मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें दुकानों पर कंपनी के नकली सामान बेचे जाने का आरोप था। छापेमारी के दौरान टीम को एक दुकान से नकली सामान भी बरामद हुआ।
एप्पल कंपनी के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ सिविल लाइन में स्थित रुड़की टॉकीज चौक से मुख्य डाकघर की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित मोबाइल मार्केट पहुंचे और अचानक कई दुकानों में छापेमारी शुरू कर दी। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दीं। इसके बाद, व्यापार मंडल और मोबाइल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर इकट्ठा हो गए और कंपनी अधिकारियों से वार्ता की।
कंपनी अधिकारियों का कहना था कि उन्हें शिकायत मिली थी कि यहां की दुकानों में नकली एप्पल प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे थे, जिसके बाद उन्होंने यह छापेमारी की। वहीं व्यापारियों ने आपत्ति जताई और कहा कि जिस दुकान पर शिकायत थी, सिर्फ उसी पर कार्रवाई की जानी चाहिए थी। वे इसे व्यापारियों के खिलाफ एक सामान्य कार्रवाई मान रहे थे।
इसी बीच, एप्पल टीम ने एक दुकान से नकली सामान बरामद किया और पुलिस को तहरीर दी। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुश मिश्रा ने बताया कि नकली एप्पल पार्ट्स की बरामदगी के बाद एप्पल कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है।
#Applecompany #Raidaction #Fakeproducts #Mobilemarket #Roorkee