Dehradun

विधानसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, हंगामेदार रहा विशेष सत्र

Published

on

राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर विधानसभा के विशेष सत्र का आयोजन किया गया था। जिसकी शुरूआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई थी। 20 घंटे 23 मिनट तक सदन की कार्रवाई चलने के बाद सत्र की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।

विधानसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

तीन दिनों तक चलने के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ये सत्र हंगामेदार रहा जिसमें कमीशनखोरी, पलायन, गैरसैंण जैसे मुद्दों पर जमकर बहस हुई। इस दौरान पहाड़ मैदान को लेकर भी पक्ष विपक्ष में बहस  देखने को मिली।

हंगामेदार रहा विशेष सत्र

तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान कुल 20 घंटे 23 मिनट तक सदन की कार्रवाई चली। बता दें कि विशेष सत्र के दौरान इन 25 सालों में हासिल की गई उपलब्धियों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही विशेष सत्र में भविष्य के रोड मैप को लेकर भी चर्चा की गई। इसके अलावा उत्तराखंड की स्थाई राजधानी, मूल निवास समय तमाम महत्वपूर्ण विषयों को लेकर भी इस सत्र में चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version