Dehradun
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने ठुकराई हेलीसेवा, सड़क मार्ग से पहुंची गैरसैंण
देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण आज सड़क मार्ग से भराड़ीसैंण, गैरसैंण जाते हुए मार्ग में जीएमवीएन अतिथि गृह, श्रीनगर में कार्यकर्ताओं से भेंट करने हेतु रुकीं। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक गतिविधियों एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े विषयों पर संवाद किया।
मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्न — “खराब रास्तों एवं हवाई मार्ग (हेलीसेवा) का उपयोग न करते हुए सड़क मार्ग से गैरसैंण आने के पीछे कारण” — पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि वह सदैव सड़क मार्ग से ही गैरसैंण आना पसंद करती हैं।
उन्होंने कहा कि —
“गैरसैंण जाने का मेरा अनुभव हमेशा सड़क मार्ग से ही रहा है। यह मार्ग मुझे जनता से सीधे जुड़े रहने का अवसर प्रदान करता है और यात्रा के दौरान रास्तेभर लोगों की भावनाओं, उनके विचारों तथा उनकी समस्याओं से रूबरू होने का अवसर मिलता है। जनता की नब्ज़ को समझना और उनके साथ जुड़े रहना मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।”
अध्यक्ष ने आगे कहा कि भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आयोजित होने वाला मानसून सत्र उत्तराखंड की अस्मिता का प्रतीक है और सड़क मार्ग से यात्रा कर वहाँ पहुँचना उन्हें जनता के और निकट होने का अनुभव कराता है।