Cricket

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेयिंग एलेवेन की घोषित , ट्रेविस हेड हुए फिट…..

Published

on

मेलबर्न  : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर शुरू होने जा रहा है। इस मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. आश्विन ने संन्यास लेकर घर वापसी कर ली है। उनकी जगह मुंबई के युवा स्पिनर तनुष कोटियान को टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया में दो बड़े बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दो अहम बदलाव किए गए हैं। 19 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास को पहली बार मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज ट्रेविस हेड, जो गाबा टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे, पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और अब वह ऑस्ट्रेलिया की Playing XI में वापस शामिल हो गए हैं।

जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड
गाबा टेस्ट के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह अब स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है। इसी के साथ, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सलामी बल्लेबाज नाथन मैक्स्वीने को बाहर कर दिया है, और उनकी जगह सैम कोन्सटास को टीम में लिया गया है। सैम ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए भारत के खिलाफ पिंक बॉल अभ्यास मैच में शानदार शतक लगाया था, जिससे उनका डेब्यू पक्का हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया की Playing XI
मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing XI कुछ इस प्रकार होगी:

  • पैट कमिंस (कप्तान)
  • सैम कोन्सटास
  • उस्मान ख्वाजा
  • मार्नस लाबुशेन
  • स्टीव स्मिथ
  • ट्रेविस हेड
  • मिचेल मार्श
  • एलेक्स कैरी
  • मिशेल स्टार्क
  • नाथन लियोन
  • स्कॉट बोलैंड

 

#IndiaVsAustralia #BoxingDayTest #AshwinReplacement #TanujKotian #AustraliaPlayingXI #SamConstas #TravisHead #ScottBoland #CricketNews #TestSeries2025 #CricketUpdates #IndiaCricket #AustraliaCricket #MelbourneTest #CricketFans #TestCricket

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version