Chamoli
उमटा के पास फिर बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे, हिमनी-बलाण सड़क भी एक हफ्ते से ठप
कर्णप्रयाग/ देवाल/चमोली (उत्तराखंड): पहाड़ों में आफत की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। कर्णप्रयाग और आसपास के इलाकों में सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। भारी बारिश के चलते बदरीनाथ नेशनल हाईवे एक बार फिर उमटा के पास मलबा आने से बंद हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।
सिवाई क्षेत्र में भी हालात गंभीर हैं, जहां रेलवे टनल के पास गदेरे का जलस्तर बढ़ने से अस्थायी सड़क बह गई। कर्णप्रयाग-सिवाई संपर्क टूट गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौचर रानो मोटर मार्ग भी गंगानगर रानो के पास पहाड़ी से आए भारी मलबे के कारण अवरुद्ध हो गया है। कई जगहों पर छोटे-छोटे बोल्डर और मलबा सड़कों पर बिखर गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है।
विकासखंड की हिमनी-बलाण सड़क पर भी मलबा हटाने का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। कालीताल से आगे का रास्ता पूरी तरह बंद है, और ग्रामीणों को रोजाना करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर जरूरी कार्यों के लिए जाना पड़ रहा है।
बलाण गांव के गोविंद सिंह और विक्की कुमार ने बताया कि सड़क के पुनः खुलवाने के लिए बार-बार विभाग से संपर्क किया गया, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने स्थायी रूप से जेसीबी मशीन की तैनाती की मांग करते हुए जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की अपील की है। इस बीच पीएमजीएसवाई विभाग के एई डीएस भंडारी ने कहा है कि मशीन मौके पर भेज दी गई है और जल्द ही मार्ग को खोलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
नारायणबगड़ क्षेत्र का झिंझौंणी गांव भी बारिश की मार से अछूता नहीं है। भारी भूस्खलन की वजह से गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला एकमात्र पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक को पत्र भेज कर बताया कि बच्चों को स्कूल और आंगनबाड़ी पहुंचने में भारी दिक्कत हो रही है। बुजुर्गों की आवाजाही भी ठप हो गई है। ग्रामीणों ने विधायक निधि से धन आवंटन कर रास्ते के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग की है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि वह प्रभावित क्षेत्रों में जल्द राहत पहुंचाए।
#KarnaprayagRainDisaster #RoadBlockedDuetoLandslide #VillagersStruggleforConnectivity