बरेली – उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने परसाखेड़ा चौकी पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। शुक्रवार की सुबह चौकी पहुंचे शख्स ने पुलिस से कहा कि मैंने अपनी बेटी को गला दबाकर मार दिया है। उसकी बात सुनकर पुलिसकर्मी दंग रह गए। उसे तुरंत हिरासत में लिया गया। वहीं थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी।
सीबीगंज थाना पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी का फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले विजेंद्र उर्फ बड़ा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बृहस्पतिवार को लड़की के पिता की ओर से मामले में आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। किशोरी के 161 के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पुलिस ने किशोरी को उसके परिजन को सौंप दिया था।
बताया जा रहा है कि समाज में हुई बदनामी की वजह से पिता ने गुरुवार रात किसी समय अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और पुलिस चौकी में जाकर सरेंडर कर दिया। उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह बेटी की हत्या करके आया है। लाश घर पर पड़ी है। उसकी बात सुनकर पुलिसकर्मी दंग रह गए। परसाखेड़ा चौकी के पुलिसकर्मियों ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाना पुलिस को सूचना दी। गांव पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।