Uttarakhand
उत्तरकाशी में नहीं थम रहा भालुओं का आतंक, रैंथल गांव में एक और युवक घायल
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे मानव-वन्य जीव संघर्ष के मामले बेहद चिंता जनक हैं। उत्तरकाशी जनपद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जनपद में लगातार भालुओं का आतंक जारी है जिससे ग्रामीणों में भय का महौल बना हुआ है। बृहस्पतिवार को भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल गांव में भालू के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया है।
नहीं थम रहे भालू के हमले, उत्तरकाशी के रैंथल गांव में दशहत
बृहस्पवितार को भटवाड़ी ब्लाॅक के रैथल गांव के निवासी हरीश कुमार पुत्र सुंदर लाल पर गांव के पास ही भालू ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में भर्ती किया। जहाँ घयल का इलाज चल रहा है। ग्राम प्रधान बुद्धिलाल ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे भालू के आतंक की लिखित और मौखिक सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है। लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पिछले एक महीने में 11 लोग घायल
भटवाड़ी ब्लॉक में पिछले एक महीने में भालू के हमले से 11 लोग घायल हुए हैं, जबकि दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। भालू के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। इलाके में माहौल इतना खौफजदा बना हुआ है कि ग्रामीण खेतों और जंगलों में चारा पत्ती के लिए नहीं जा पा रहे हैं।
डीएम उत्तरकाशी प्रशांत आर्य ने कहा कि वन विभाग को गश्त बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इक्विपमेंट्स के लिए जिला प्रशासन की तरफ से वन विभाग को धनराशि मिल चुकी है। बाकी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जागरुकता भी आ गई। अब लोग अकेले जंगल या खेतों में नहीं जा रहे हैं। बचाव का यही तरीका है।