Dehradun
राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व सचिवालय में मतदाता शपथ कार्यक्रम, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिलाई शपथ….
देहरादून : आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड सचिवालय परिसर में आज मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई। यह शपथ कार्यक्रम लोकतांत्रिक मतदाता सहभागिता को प्रोत्साहित करने और निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी कर्मचारियों से लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखने की अपील करते हुए कहा कि, “हमें देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए और प्रत्येक चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान की गरिमा को अक्षुण्ण रखना चाहिए।” उन्होंने सभी कर्मचारियों से यह शपथ भी दिलवाई कि वे धर्म, जाति, समुदाय, भाषा, या किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
यह शपथ कार्यक्रम उत्तराखण्ड राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को मतदान में भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को यह समझाना है कि मतदान उनका अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है, और इसे सही तरीके से निभाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है।”