Breakingnews
उत्तराखंड में ठंड बढ़ने से पहले मुख्यमंत्री ने रैन-बसेरों की तैयारी तेज करने के दिए निर्देश…
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा बारिश के साथ ठंड बढ़ने की चेतावनी के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में रैन-बसेरों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और जरूरतमंद लोगों को रजाई व कंबल वितरित किए जाएं।
मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को जिलाधिकारियों से कहा कि ठंड से बचाव के लिए तहसील स्तर पर पूरी तैयारी की जाए और रैन-बसेरों को तुरंत शुरू किया जाए। रैन-बसेरों में आवासहीन लोगों और परिवारों को शिफ्ट किया जाए, खासकर बच्चों, महिलाओं और बीमार लोगों को तत्काल रैन-बसेरा की सुविधा प्रदान की जाए।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने का भी निर्देश दिया ताकि ठंड से लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ने की संभावना है, इसलिए जिला प्रशासन को सतर्क रहते हुए जरूरतमंद लोगों को हर आवश्यक सुविधा मुहैया करानी होगी।
मुख्यमंत्री ने प्रशासन से अपील की कि वह इस ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को बिना सहायता के न छोड़ें और उनके जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।