बेरीनाग: पिथौरागढ़ के डीडीहाट क्षेत्र के चौबाटी मार्ग पर एक दर्दनाक बाइक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक गहरी खाई में गिरकर जान गंवा बैठा। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शव को गहरी खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक, 5 अप्रैल को डीडीहाट कोतवाली में बाइक हादसे की सूचना मिली थी। युवक अपनी बाइक से घोरपट्टा से घर लौट रहा था और उसकी पीठ पर पैराग्लाइडिंग से संबंधित एक भारी बैग भी था। जैसे ही वह चौबाटी मार्ग के मऊपानी मोड़ के पास पहुंचा, उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया।
सूचना मिलने के बाद डीडीहाट थानाध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ, फायर यूनिट डीडीहाट और डीडीहाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, अंधेरे के कारण रात भर सर्च ऑपरेशन जारी नहीं रह सका। अगले दिन, यानी 6 अप्रैल को, सुबह सर्च ऑपरेशन फिर से चलाया गया और युवक का शव गहरी खाई से बरामद किया गया।
शव को सड़क पर लाकर परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा भरा गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
#BikeAccident #RescueOperation #SDRF #Death #Postmortem