Crime

बेतालघाट गोलीकांड: मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

Published

on

हल्द्वानी, नैनीताल: 14 अगस्त को नैनीताल ज़िले के बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। अब इस मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत तीन और आरोपियों को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक संदिग्ध थार गाड़ी भी बरामद की है। इससे पहले इस मामले में छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।

क्या हुआ था बेतालघाट में?

बेतालघाट में 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मतदान के दौरान, दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच तनाव इस कदर बढ़ गया कि देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं। एक गुट ने पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस फायरिंग में महेंद्र सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति को गोली लगी थी, जो गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल महेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हुई।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने जानकारी दी कि आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीस अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार दबिश दी।

सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की मदद से पुलिस को लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) के भीरा कोतवाली क्षेत्र में आरोपियों की लोकेशन मिली। एक मेडिकल स्टोर के पास से थार गाड़ी का पीछा करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?

अमृतपाल उर्फ पन्नू – ग्राम रोशनपुर, गूलरभोज, उधम सिंह नगर

गुरमीत सिंह उर्फ पारस – ग्राम बेरिया दौलत, उधम सिंह नगर

प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर – मुंडिया कला बहादुर, बाजपुर, उधम सिंह नगर

मुख्य आरोपी अमृतपाल के खिलाफ रामनगर कोतवाली में पहले से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है, जबकि बाकी दो पर भी पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी ने क्या कहा?

एसएसपी मीणा ने सख्त लहजे में कहा कि शांति भंग करने या असामाजिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version