big news
Justice for Ankita Bhandari : आज उत्तराखंड बंद, जानें आज क्या रहेगा बंद और क्या खुला ?
Uttarakhand Bandh : अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश में लंबे समय से प्रदरेशन देखने को मिल रहे हैं। अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सभी राजनीतिक संगठन एक मंच के नीचे नजर आ रहे हैं। इसी के तहत 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का का ऐलान किया गया है।
Table of Contents
Justice for Ankita Bhandari को लेकर आज उत्तराखंड बंद
आज यानी 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद है। इसका ऐलान तो अंकिता भंडारी मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए किया गया था। लेकिन सरकार द्वारा मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति के बाद भी आज उत्तराखंड बंद है। लेकिन इसके बावजूद अंकिता न्याय यात्रा संयुक्त संघर्ष मंच ने आज उत्तराखंड बंद रखने का फैसला लिया है। बता दें कि उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में करने की मांग उठाई है।

जानें आज क्या रहेगा बंद और क्या खुला ?
Uttarakhand Bandh को लेकर भी स्थिति साफ नहीं हो पा रही है जहां एक ओर कई संगठनों ने इसे समर्थन दिया है। तो वहीं दूसरी ओर कुछ संगठनों ने इस से अपना समर्थन वापस ले लिया है। उत्तराखंड बंद लेकर व्यापारी संगठन और दलों में मतभेद देखने को मिल रहा है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा Ankita Bhandari मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश किए जाने के बाद अब बंद का कोई औचित्य शेष नहीं रह गया है।
बंद को व्यापारियों का नहीं समर्थन इसलिए खुली रहेंगी दुकानें
बता दें कि आज बुलाए गए Uttarakhand Bandh को व्यापारियों ने समर्थन नहीं दिया है। जिसके चलते आज आपको प्रदेशभर में दुकानें और बाजार खुले मिलेंगे। ऐसे में दुकानों और बाजारों को पर इस बंद का असर देखने को नहीं मिलेगा।