पौड़ी – चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। ऐसे में यात्रा तैयारियों को परखने के लिए मॉकड्रिल की जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यात्रा मार्ग के सभी जिलों में मॉकड्रिल की जा रही है। इसी के तहत जनपद पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार श्रीनगर के डूंगरी पंथ इलाके में भूकंप से दो मकान ध्वस्त हो गए। घटनाक्रम में दो लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए हैं। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार डूंगरीपंथ में भूकंप से दो मकानों के ध्वस्त होने की खबर है। घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहत एवं बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
भूकंप के झटके आज सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर महसूस किए गए। जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान कंट्रोल रुम में सिचुएशन को कंट्रोल करने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं। घटनास्थल और स्टेजिंग एरिया में मौजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा कंट्रोल रुम को आपदा से रिकवर होने के लिए जरूरी संशोधनों डिमांड से अवगत कराया जा रहा है।
जनपद कंट्रोल रुम द्वारा प्लानिंग सैक्सन, लाजिस्टिक्स एंड लाइजनिंग सैक्सन और आपरेशन सैक्सन तीनों के तालमेल से आवश्यकता अनुसार संसाधनों को मौके पर भेजकर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।
डूंगरीपंथ में भूकंप के झटके से विद्यालय क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली । विद्यालय में 8 से 10 बच्चों की फंसे होने की सूचना है जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं दो घायलों को रेस्क्यू कर श्रीकोट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनका उपचार चल रहा है।