Job

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! SSC CGL 2025 में 14,582 वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Published

on

SSC CGL 2025 Notification: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL 2025) की अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार आयोग 14,582 पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 9 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक) निर्धारित की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates):

आवेदन शुरू: 9 जून 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)

फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2025

सुधार विंडो: 9 से 11 जुलाई 2025

टियर-1 परीक्षा: 13 से 30 अगस्त 2025

टियर-2 परीक्षा: दिसंबर 2025 (संभावित)

इन पदों पर होगी भर्ती (Vacancies Details):

ग्रुप B पद:

Assistant Section Officer

Income Tax Inspector

Central Excise Inspector

Enforcement Officer

Sub-Inspector (CBI, NIA)

Inspector (Post, Narcotics)

Divisional Accountant

Executive Assistant

Research Assistant

Junior Statistical Officer

ग्रुप C पद:

Auditor

Accountant

Upper Division Clerk

Postal Assistant

Tax Assistant

Senior Administrative Assistant

योग्यता व आयु सीमा (Eligibility & Age Limit):

न्यूनतम योग्यता: स्नातक डिग्री (पद के अनुसार भिन्न)

आयु सीमा: 18 से 32 वर्ष (पद के अनुसार)

आयु गणना की कट-ऑफ: 1 अगस्त 2025

आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee):

सामान्य वर्ग: 100

महिला, SC, ST, PwBD, Ex-Servicemen: शुल्क माफ

चयन प्रक्रिया (Selection Process):

दो चरणों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

उसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन

आवेदन कैसे करें?

केवल SSC की नई वेबसाइट https://ssc.gov.in पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य

OTR के बिना कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा

पुरानी वेबसाइट (ssc.nic.in) का OTR अब मान्य नहीं

#SSCCGL2025 #CGLNotification #SSCRecruitment #GovernmentJobsIndia  #SSCOnlineApply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version