हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025’ के तहत नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में थाना सिड़कुल और सीआईयू की संयुक्त टीम ने सूर्य नगर जाने वाले मार्ग पर एक स्कूटी को रोका। तलाशी के दौरान स्कूटी से 4600 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जिनके साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान रजत सैनी और राहुल कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के सहयोग से इस मामले की जांच की। जब आरोपियों से इन इंजेक्शनों के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी वैध कागजात पेश नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य हरिद्वार को नशा मुक्त बनाना है। हम आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेंगे ताकि नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें।” पुलिस का यह अभियान अब तक लगातार सफल हो रहा है और हरिद्वार के नागरिकों ने पुलिस की इस मुहिम का स्वागत किया है।