Crime
उधम सिंह नगर में ANTF की बड़ी कामयाबी , 4 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार…..
उधम सिंह नगर : उधम सिंह नगर जनपद की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 4 लाख रुपये की चरस की खेप बरामद की गई है, जो दो किलो से अधिक बताई जा रही है। यह खेप आरोपी यूपी से लेकर जनपद में सप्लाई करने की कोशिश कर रहा था।
ANTF टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति यूपी से चरस की खेप लेकर जनपद में सप्लाई करने आ रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ड्यूटी को एक्टिव करते हुए वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग शुरू की। टीम ने मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा कॉलोनी तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया, जहां एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही उसने पुलिस टीम को चेकिंग करते हुए देखा, वह सकपका गया, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चरस की खेप बरामद की गई, जिसे एक थैले में छुपाकर रखा गया था। आरोपी ने अपनी पहचान होरी लाल, निवासी आनन्दीपुर थाना देवरनिया, बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में बताई। उसने बताया कि वह फिलहाल रुद्रपुर में गायत्री कॉलोनी में रहता था और उसकी उम्र करीब 58 साल है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने चरस की खेप उत्तर प्रदेश से लाकर जनपद में सप्लाई करने का प्रयास किया था।
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे रुद्रपुर कोतवाली में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया है।