Dehradun
बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, प्रदेश स्तरीय बड़े नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी; देखिए सूचि…
देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी चुनाव प्रचार के लिए अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने प्रदेश स्तरीय सभी बड़े नेताओं को स्टार प्रचारक के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी है।
इस सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल है, जो उत्तराखंड में प्रचार करेंगे। बीजेपी द्वारा जारी किए गए इस अभियान में राज्य के सभी कैबिनेट मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं।
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने इस सूची को जारी करते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेशभर में चुनावी प्रचार को लेकर पूरी तरह से तैयार है। इस स्टार प्रचारकों की सूची में राज्य के प्रमुख नेताओं को प्रमुख स्थान दिया गया है, जो पार्टी के पक्ष में जनमत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस दौरान पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी की रणनीति है कि हर विधानसभा क्षेत्र में बड़े नेताओं की उपस्थिति से मतदाताओं में जोश और उत्साह बढ़े, ताकि चुनावी प्रक्रिया को मजबूती से आगे बढ़ाया जा सके।
#BJP, #Star #Campaigners, #UttarakhandElections, #YogiAdityanath, #CampaignStrategy